करके अनदेखा जीवन को
रहना चाहू मै मृत्यु संग
धर्मो का बटवारा करके
रहना चाहू मै स्वतंत्र
मेरी तहजीब को ये गवारा नहीं
बेच दू खुदाई सियासतदारो को
भूला दू इन्संनियत कुछ पत्थरो के वास्ते
देकर अपना हिमालय तुमको
पाना चाहू मै खुशहाली
मेरी तहजीब को ये गवारा नहीं
शहीदों के बहे रक्त को अनदेखा करके
पीछा करू सियासती सिपहसलारो का
आज़ादी को जकड कर बेडियों में
पेश करू तुम्हारे महलों में
मेरी तहजीब को ये गवारा नहीं
पश्चिम का अनुकरण करू इस कदर
कि उसे भी न अपना सकू
और अपनी भी भूल जाऊ
मेरी तहजीब को ये गवारा नहीं
आखो में सपने
चाँद तारो को छुने के
दिल में अरमान
सागर को नापने के
लेकिन इन सब के लिए
गिरने पड़ेगे मुझे शव अपनों के
मेरी तहजीब को ये गवारा नहीं
मेरी तहजीब को ये गवारा नहीं
रहना चाहू मै मृत्यु संग
धर्मो का बटवारा करके
रहना चाहू मै स्वतंत्र
मेरी तहजीब को ये गवारा नहीं
बेच दू खुदाई सियासतदारो को
भूला दू इन्संनियत कुछ पत्थरो के वास्ते
देकर अपना हिमालय तुमको
पाना चाहू मै खुशहाली
मेरी तहजीब को ये गवारा नहीं
शहीदों के बहे रक्त को अनदेखा करके
पीछा करू सियासती सिपहसलारो का
आज़ादी को जकड कर बेडियों में
पेश करू तुम्हारे महलों में
मेरी तहजीब को ये गवारा नहीं
पश्चिम का अनुकरण करू इस कदर
कि उसे भी न अपना सकू
और अपनी भी भूल जाऊ
मेरी तहजीब को ये गवारा नहीं
आखो में सपने
चाँद तारो को छुने के
दिल में अरमान
सागर को नापने के
लेकिन इन सब के लिए
गिरने पड़ेगे मुझे शव अपनों के
मेरी तहजीब को ये गवारा नहीं
मेरी तहजीब को ये गवारा नहीं
No comments:
Post a Comment