कहते है .......
हर कोई बदलाव की ताकत नहीं रखता
लेकिन ,
कलम की ताकत से किसी को इंकार नहीं !
कहते है ...........
आज हर चेहरा सच नहीं बोलता
लेकिन ,
आईने की सच्चाई से किसी को इंकार नहीं !
कहते है .......
झूठ लम्बे समय तक नहीं चलता
लेकिन ,
सच से किसी को इंकार नहीं !
कहते है ............
घटनाए कभी भी घट जाती है
लेकिन ,
उन्हें खबर बनाने से किसी को इंकार नहीं !
मंजु चौधरी
Saturday, January 16, 2010
Sunday, January 10, 2010
पर्यावरण में बदलाव ..................
पर्यावरण में बदलाव ..................
थिरकती धरती का सिहासन
जब - जब डोला
नयी सभ्यता ने तब - तब
नव जीवन पाया !
बलखाती हरियाली ने तब - तब
नव पोध उपजाई !
थिरकती धरती का सिहासन
जब - जब डोला ...........
नयी सभ्यता ने तब - तब
नव जीवन पाया !
लेकिन अब !!!!!!!!!!!
पर्यावरण में होते बदलाव से .....
जब थरथराती है धरती
नवजीवन के बदले में वो
विध्वंस मचा जाती है !
लहराती हरियाली अब पल में
नष्ट तभी हो जाती है !
ऊंची -ऊंची इमारतो से
गाँव कही खो जाते है !
छोटे होते आंगन से अब
खेत कही खो जाते है !
युवा होते जीवन से अब
बचपन कही खो जाता है !
जब भी थरथराती है धरती
उधल - पुथल हो जाती है
अब आओ साथियों ...........
वक्त की पुकार सुने
बदलाव की हवा चले
थरथर करती धरती अब
थिरकन को मजबूर करे !
यही प्रण ले कर अब हमसब
धरती का श्रृंगआर करे !
डॉ.मंजू चौधरी
manndagar@yahoo.com
थिरकती धरती का सिहासन
जब - जब डोला
नयी सभ्यता ने तब - तब
नव जीवन पाया !
बलखाती हरियाली ने तब - तब
नव पोध उपजाई !
थिरकती धरती का सिहासन
जब - जब डोला ...........
नयी सभ्यता ने तब - तब
नव जीवन पाया !
लेकिन अब !!!!!!!!!!!
पर्यावरण में होते बदलाव से .....
जब थरथराती है धरती
नवजीवन के बदले में वो
विध्वंस मचा जाती है !
लहराती हरियाली अब पल में
नष्ट तभी हो जाती है !
ऊंची -ऊंची इमारतो से
गाँव कही खो जाते है !
छोटे होते आंगन से अब
खेत कही खो जाते है !
युवा होते जीवन से अब
बचपन कही खो जाता है !
जब भी थरथराती है धरती
उधल - पुथल हो जाती है
अब आओ साथियों ...........
वक्त की पुकार सुने
बदलाव की हवा चले
थरथर करती धरती अब
थिरकन को मजबूर करे !
यही प्रण ले कर अब हमसब
धरती का श्रृंगआर करे !
डॉ.मंजू चौधरी
manndagar@yahoo.com
Subscribe to:
Posts (Atom)