कहते है .......
हर कोई बदलाव की ताकत नहीं रखता
लेकिन ,
कलम की ताकत से किसी को इंकार नहीं !
कहते है ...........
आज हर चेहरा सच नहीं बोलता
लेकिन ,
आईने की सच्चाई से किसी को इंकार नहीं !
कहते है .......
झूठ लम्बे समय तक नहीं चलता
लेकिन ,
सच से किसी को इंकार नहीं !
कहते है ............
घटनाए कभी भी घट जाती है
लेकिन ,
उन्हें खबर बनाने से किसी को इंकार नहीं !
मंजु चौधरी
No comments:
Post a Comment