कलम कभी की बिक चुकी है .......
स्याही उसकी सूख चुकी है !
सत्ता के गलियारों में
उसके कागज बिखर चुके है !
कलम कभी की ................!
शब्दों के जंजालो में
इंसानों के जज्बात्तो का
खून कभी का हो चुका है !
कलम कभी की ...............!
मदिरा के प्यालो में अब तो
कलम की स्याही धुल चुकी है
कलम कभी की .....................!
कुछ तोहफो के बदले में
तारीफों के लेख लिख कर
कलम की आजादी अब तो
जंजीरों में बंद चुकी है !
कलम कभी की ...............
सुनने में तो लगता बुरा है
लिखने में भी कष्ट है मुझको
सच्चाई पर यही है अब तो !
कलम कभी की ...................!
झुठला दे कोई जो इसको
उसके पास ही सही कलम है !
वरना इसके आगे अब तो
लिखने को कुछ रहा नहीं है !
कलम कभी की बिक चुकी है !
डॉ. मंजु चौधरी
3 comments:
very good !! The poem talks about the current sad reality. There used to be time when the Pen was considered mightier than the sword.
Pen is consdered mightier than Sword ,which is very true. In good old days the might of Pen was used for the Good. Unfortunately, now-a-dyas it is more often used for self-fullfiling vested interests. The poem perfectly depicts this reality. In deed an excellet poem. - Arup
Thanks Arup ji for your respons its very valuable for me....
Post a Comment