Sunday, March 21, 2010

एक ऐसे दीये की लौ बन .....A beautiful light

एक ऐसे दीये की लौ बन


अगर बनना है तुम्हे कुछ तो
एक ऐसे दीये की लौ बन ,
जो जलती है पल - पल
अँधियारा मिटने को
दूसरों के जीवन का !
अगर बनना है तुम्हे कुछ तो
एक ऐसे दीये की लौ बन ,
जो धधकती है पल - पल
लोगो के दिलों में
चिंगारी बन जाने को ,
जो कर दे सीना चलनी
दुश्मन के इरादों का !
अगर बनना है तुम्हे कुछ तो
एक ऐसे दीये की लौ बन


मंजु चौधरी

No comments: