मुझको मेरे बाद जमाना खोजेगा !!!!!!
मेरे कदमो की आहट ,
मेरे सपनो की पहचान खोजेगा !
मुझको मेरे बाद जमाना खोजेगा !
अम्बर को छुने की ख्वाहिस ,
सितारों संग जीने की चाहत ,
मुझको मेरे ............!
खनकती हँसी ,
आखों की हया ,
फुलों सी महक ,
पलकों की नमी ,
मुझको मेरे बाद जमाना खोजेगा !!!!!!!!!
1 comment:
"सुंदरता"
आप कौन हैं? आपका क्या नाम है? आप किस जाति, धर्म, अथवा स्थान से ताल्लुक रखते हैं? आप देखने में कैसे लगते हैं? आप कहाँ खड़े हैं? याकि आप किस रफ़्तार से चल रहे हैं? ये सब चीजें इतना मायनें नहीं रखतीं. मायने रखने वाली अगर बातें हैं तो ये, कि आपने किस मार्ग का चयन किया है? आपकी दिशा कौन सी है? आप उस पथ पर, उस दिशा में सतत, नियमित रूप से चल रहे हैं कि नहीं? यही वे मापदंड हैं जिनके आधार पर, राष्ट्र के इतिहास में, व्यक्तिविशेष के जीवन की, खूबसूरती के प्रतिशत का, अंकन किया जाता है.
Prafull Sharma
(one of your Former Facebook Friend)
Post a Comment